रविवार, 29 मई 2016

देश बदल रहा है?


देश बदल रहा है?

देश बदल रहा है, .... हाँ देश बदल रहा है
कब नहीं बदला, कहते हो कि बदल रहा है
हालात किसी के ...अभी तक नहीं बदले हैं
ये जरूर है कि ....तुम्हारा मन बहल रहा है
दिखाई कुछ नहीं दिया ..शोर बहुत सुना है
देश पहले चलता था ....अब भी चल रहा है
स्तुति गान से अपने ... देश नहीं बदलता है
देख लो कि हाल गरीब का क्या चल रहा है
जिस दिन देश में .....भूखा कोई न सोएगा
मान जाएँगे उस दिन .... देश बदल रहा है

2 टिप्‍पणियां:

  1. जो मेहनत करता है कर्म करता है और प्रयास करता है वो भूखा कभी सो सकता ....

    जवाब देंहटाएं
  2. मोदी विरोधीयो का सवाल है की आप जश्न किस बात का मना रहे हो? बताने के लिए तो बहुत कुछ है चलिए कुछ एक ही बताता हूँ............
    रात को 2 बजे विदेश मंत्री बाहर फंसे लोगो को मदद पहुचाती है इस लिए जश्न है
    भूखे बच्चे को दूध और बीमार को डॉक्टर चलते ट्रेन में मिल जाता हे इस लिए जश्न है
    आज़ादी के बाद 7500 गांव में पहली बार बिजली पहुची इस लिए जश्न है
    2 किमी से बढ़ कर 21 किमी रोज सड़क बन रही है प्रतीदिन इस लिए जश्न है
    गरीब माताओ को मुफ़्त में गैस मिल रही है और उन्हें धुएं से मुक्ति मिल रही है इस लिए जश्न है
    सरकार ने 21 करोड़ लोगो को बैंक तक पंहुचा दिया इस लिए जश्न है
    कितना लिखू पढ़ते पढ़ते थक जाओगे पर सरकार की उपलब्धिया ख़त्म नहीं होगी ...|

    जवाब देंहटाएं