शनिवार, 5 जुलाई 2014

रक्त का रंग


गलत कहते हैं लोग
कि रक्त लाल होता है
सभी में, 
एक समान होता है
अगर ऐसा होता,
खुद को
ब्लू ब्लड नहीं कहते
नस्लवादी।
पढ़ा था
कोई रंग नहीं होता
खुद रक्त का,
अधिकता
लाल कोशिकाओं की
दिखाती है 
उसे लाल
मगर,
देखे हैं कई रंग
रक्त के
पैसे वालों में,
रसूख वालों में,
नेता में,
अभिनेता में,
गरीब में,
मजदूर में,
बेघर वालों में।
आ देख ऊपर वाले,
बनाया था क्या तूने,
क्या कर दिया
तेरे ही पुतले ने।
खून को 
बाँट दिया
कई जमातों में,
जात-पाँत,
धर्म-संप्रदाय,
लिंग-नस्ल,
भाषा-प्रांतों में।
गलत कहते हैं लोग 
खून लाल होता है
हैसियत से रंग का
आज ज्ञान होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें